आज की गर्मी ने हरियाणा राज्य में जीना मुश्किल कर दिया है। गरमी से आम आदमी की जिन्दगी बेहद प्रभावित हुई। लोग सडकों पर नहीं दिखाई दिये। पानी की बहुत ज्यादा किल्लत पैदा हो गई है। बिजली का बेहद संकट पैदा हो गया है पानीपत रिफाइनरी से बिजली बनना लगभग बंद हो गया है पानी के लिये हिमाचल और उतराखण्ड से बिजली की सप्लाई की गई है। बिजली के संकट से लोग और ज्यादा प्रभावित हुये। इस मौसम में आज का दिन सबसे खतरनाक हालत में गुजरा है।बजुर्ग और बच्चों को दिन भर हांफते देखा गया। लोगों के पास पहले की तरह पानी के मटके नहीं रहे क्योंकि फ्रिज ने लोगों के रहन सहन पर गहरा असर डाला है। लेकिन ऐसी दम घोटती गर्मी में हमें पानी की जरूरत व प्राचीन परम्परा के मटकों की याद आ रही है। जो हमें प्रकृति के नजदीक रखते थे। आज आदमी प्रकृति से दूर हो गया है। जिसका परिणाम हमें भुगतना पड रहा है। हमें पानी की जरूरत को समझना होगा।प्रकृति का उपहास नहीं, उसके पास जाना होगा। हमारे मनों में प्रकृति का वास होना हमारे लिये बेहद जरूरी है।
सूबे सिहं सुजान
कुरूक्षेत्र,हरियाणा,09416334841
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें