रसिया
आज होली मनाओ रे रसिया
रंग में भीग जाओ रे रसिया
दिल से दिल को मिलाओ रे रसिया
दुश्मनी भूल जाओ रे रसिया.
आज होली मनाओ रे रसिया........
मस्तों की रंग - भंग है टोली
नैनों से मारे रंगों की गोली
छोड शर्मो हया मेरे हमजोली
आओ खेलेंगे मिल के हम होली...
दोस्तों को मिलाओ रे रसिया ..
प्यार दिल से जगाओ रे रसिया..
आज होली मनाओ रे रसिया..
रंग में भीग जाओ रे रसिया.......
डांस करके दिखाओ रे रसिया
लटके-झटके दिखाओ रे रसिया
नैंनों के तीरों से जो पकडा है,
दूर हटके दिखाओ रे रसिया....
आज होली मनाओ रे रसिया..
रंग में भीग जाओ रे रसिया....
एक पल साथ आओ रे रसिया
दूरियों को मिटाओ रे रसिया
दुनियां को भूल जाओ रे रसिया
रंग ऐसा उडाओ रे रसिया
आज होली मनाओ रे रसिया
रंग में भीग जाओ रे रसिया.....
कोई छोटा - बडा नहीं होता
हम सही होते कोई न रोता
हमसफ़र मुफ़्लिसों के बन जाओ,
सबसे पहले खुद को समझाओ
मुफ़्लिसों को उठाओ रे रसिया..
आ गले से लगाओ रे रसिया...
आज होली मनाओ रे रसिया....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें