रविवार, 30 जून 2013

30 june 2013 अदबी संगम की मासिक गोष्ठी

अदबी संगम कुरूक्षेत्र की जून माह की मासिक गोष्ठी का आयोजन डा.बलवान की अध्यक्षता में हुई। जिसका सारा कार्यभार व संचालन श्री विकास शर्मा ने किया। आयोजन स्थल- सैक्टर-7, के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुआ।  गोष्ठी के प्रारम्भ में डा. संजीव कुमार ने अपनी ग़ज़ल के साथ आग़ाज़ किया। श्री मेहर चंद धीमान ने बच्चों पर कविता पढी- आई परीक्षा प्यारी-प्यारी। आओ मिलकर करें तैय्यारी।। आज के आयोजन में डा. सत्य प्रकाश तफ़्ता, श्री बी.एल.अरोडा, डा. बलवान,आर.के.शर्मा, श्रेणिक लुण्कड बिम्बसार, डा. उषा अग्रवाल, कविता रोहिला, सूबे सिंह सुजान, श्याम लाल बागडी, विकास शर्मा, शकुन्तला शर्मा, डा. केवल कृष्ण रिषी आदि। सदस्यों ने अपने कलाम पेश किये । दोस्त भारद्वाज को सभी सदस्यों ने आज फिर से याद किया। उनके बिना अदबी संगम का माहौल रूखा-रूखा सा रहता है। ये बात मौसम भी कहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें