सोमवार, 14 दिसंबर 2020

कंक्रीट के जंगल

 कंक्रीट के जंगल को दुर्भाग्य से बहुत लोग घर समझते हैं और मिट्टी रूपी जीवन को त्याग कर रहते हैं।

रिश्ते, संवेदनाओं को क़त्ल करके रूपयों की उड़ान पर रहते हैं।

यह स्तर मनुष्य को पशुओं, पक्षियों से भी नीचे गिरा देता है। मनुष्य जीवन बौद्धिक है, प्राणियों में श्रेष्ठ है लेकिन यह मनुष्य की भूल साबित हो रही है क्योंकि श्रेष्ठ तो मनुष्य के अतिरिक्त अन्य जीवों में बेहतर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें