शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

हिंसक होते मनुष्य।

आजकल गाय शहरों की सड़कों पर शाम ढलते समय बहुत मात्रा में मिलती हैं और कुछ लोग उनसे टकरा भी जाते हैं लेकिन मूर्खतापूर्ण यह बात है कि कुछ लोग पिछले दिनों गाय को हिंसक कहते पाए गए । उन लोगों में बुद्धि कम है इसलिए ऐसा कह गए। सभी पशुओं में गाय सबसे अधिक शांतिपूर्ण व सहनशील पशु है गाय की अपेक्षा कुत्ता हिंसक है लेकिन ऐसे कम ख्याल लोग कुत्ते के बारे ऐसा नहीं कह पाते? सड़क पर गाय का आना,गाय का दोष नहीं है यह आदमी का दोष है इसलिए यह वही लोग हैं जो केवल अपने स्वार्थ में गाय से लाभ लिया और फिर उसे छोड़ दिया। दूसरी बात यह है कि गाय क्या सब प्राणी सृष्टि में बराबर के हकदार हैं मनुष्य ने उनके जंगल उनकी रिहायशी इलाकों को काट दिया, ख़त्म कर दिया और मार दिया ऊपर से दोष भी उन्हीं को दे रहे हैं। गाय के दूध में सबसे अधिक पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। शेर सबसे हिंसक पशु है लेकिन वह उक्त सोच के लोग शेर को हिंसक नहीं कहते लेकिन गाय को कह रहे हैं दरअसल वह अपनी बुद्धि से काम नहीं ले रहे हैं इससे पहले उन्होंने भी गाय को हिंसक नहीं कहा था लेकिन अब कह रहे हैं इसके पीछे उनके ब्रेन को हैक किया गया है। अब उनको अच्छे -बुरे की समझ नहीं रही है मुझे हैरत उन पर कम है लेकिन ज्यादा हैरत ऐसे लोगों पर होती है जो अपनी राजनीति के चलते सब कुछ सटीक जानते हुए भी उनकी मूर्खतापूर्ण बात,कार्य पर उनसे कुछ नहीं कहते? जबकि सारा दिन उनके साथ, रहने व समर्थन करने में होते हैं अन्य सब बातें कहेंगे लेकिन इस सच्चाई के विषय पर चुप हो जाते हैं इससे स्पष्ट होता है कि वह केवल अपनी राजनीति की मांसाहारी लालसा के चलते चुप हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें