रविवार, 22 मई 2022
प्लास्टिक और मोनिका भारद्वाज के बच्चे
शिक्षकों के धरना प्रदर्शन में कुछ बच्चे अपनी माताओं के साथ बैठे थे कुछ शिक्षक कोल्डड्रिंक सब शिक्षकों को दे रहे थे तो जब सब कोल्डड्रिंक ले रहे थे तभी दो बच्चों ने कोल्डड्रिंक लेने से मना कर दिया सब शिक्षक अनुरोध करने लगे कि बच्चे ले लो लेकिन वह मना करते रहे पहले सोचा कि कोल्डड्रिंक नहीं पीते होंगे लेकिन मैं पास ही बैठा था मैंने पूछा कि बच्चे क्या बात कोल्डड्रिंक नहीं पीते? बच्चे ने जवाब दिया नहीं अंकल, हम प्लास्टिक का कोई भी समान प्रयोग नहीं करते इसलिए नहीं पीते।
अब हैरान होने को और क्या चाहिए जब 5-6 साल का बच्चा यह बात कहे।
लेकिन दूसरी तरफ़ शिक्षक थे जो प्लास्टिक के गिलासों में कोल्डड्रिंक पी रहे थे और ज़रा सा भी अहसास नहीं था कि हम क्या कर रहे हैं?
इन बच्चों का लालन पालन मोनिका भारद्वाज और उनके पर्यावरणविद् पिता ने किया है जो पर्यावरण को समर्पित हैं
यदि इस तरह सब लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें तो अपनी पृथ्वी को,भोजन पैदा करने वाली मिट्टी को बचाया जा सकता है और जीवन को, पर्यावरण, पृथ्वी को ज्यादा सनय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है।
हमें इस परिवार, बच्चों से प्ररेणा लेनी चाहिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें