सोमवार, 31 मई 2021

ग़ज़ल , मैं अगर ख़ुश हूं

 मैं अगर खुश हूँ, मुझे बधाई मत दो,

क़ैद में रखना खुशी की,और रिहाई मत दो।


मैंने जो काम किया,मान लो, मैंने न किया,

सब तुम्हारे लिए है, मुझको भलाई मत दो।


झूठ की नींव खड़ी, चार दिनों तक होगी,

खूब कोशिश करो, कोशिश में ढिलाई मत दो।


अपना हिस्सा भी, जब तुम्हारे लिए छोड़ दिया,

अपने हिस्से की मुझे, तुम तो कमाई मत दो।


ज़िन्दगी चखने में, मीठी हो,तो कड़वी भी,

नीम का रस पिला दो,दूध मलाई मत दो।

तुम मेरे प्यार का संदूक,संभाले रखना,

हाँ,विधाई दो,मगर दिल से विधाई मत दो।


अपना हिस्सा भी, तुम्हारे लिए,जब छोड़ दिया,

अपने हिस्से की मुझे, तुम तो कमाई मत दो।


SUBE SINGH SUJAN

ग़ज़ल मेरे दुःख का पहाड़ अच्छा है।

 मेरे दुःख का पहाड़ अच्छा है

सैर कर करके सबने देखा है।


खूबसूरत सभी को लगता है,

दर्द का देवदार लम्बा है।


रोशनी देने के लिए सबको,

दर्दे सूरज हर रोज़ जलता है।


इसलिए उससे मिलने जाता हूँ,

वो मुझे अपना दोस्त कहता है।


दिल के टुकड़े हज़ार करके भी,

मेरा दिल सबके काम आता है।


लोग मायूस बैठे रहते हैं,

फूल हर रोज़ फिर भी खिलता है।


सारी माँओं की माँ ये मिट्टी है,

सारा आकाश ऐसा कहता है।


सूबे सिंह सुजान

कविताओं के ऊपर शक्लें, सूरतें बैठी हैं।

 कविताओं के ऊपर सूरतें बैठी हैं।


शक्लों,सूरतों ने,

कविताओं की जगह पर कब्ज़ा किया गया है।

कविताओं को घुटनों के नीचे दबाकर, घोटने की कोशिश की जा रही है।

कविताओं के ऊपर शक्लें,सूरतें बैठी हैं, ये शक्लें भावनाओं को मांसल बनाने में लगी हैं।


ये सूरतें आतंकियों की तरह, घुसपैठ कर रही हैं और इनको पहले पहल पहचानना मुश्किल होता है,हम बहुत बार इनके धोखे का शिकार होते हैं।


कविताओं के चेहरों को अजीबोगरीब मास्क पहरा दिए हैं,मास्क में कीटाणु छोड़ दिए हैं, उनको जबरदस्ती बीमार बताया जा रहा है, उनको नक़ली दवा, इंजेक्शन, मनमर्ज़ी की कीमतों पर बेचे गए, उनसे उनकी ऑक्सीजन छीन कर, ऑक्सीजन के सिलेंडर दे दिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव बता कर, उनको लूट कर, फिर उनको मार कर,उनके हृदय,आँखें और अन्य चीजों को निकाल कर बेचा जा रहा है।इस महामारी में कविताओं के जीवन पर संकट है। यह पहचानना मुश्किल हो रहा है कि कौन कविता को बचा रहा है और कौन मार रहा है? जबकि सब कविताओं को बचाने के हितैषी बता रहे हैं लेकिन कविताएं फिर भी मर रही हैं कविताओं के जीवन रक्षक के लिए कुछ कवियों ने वैक्सीन बनायी तो कुछ कवियों ने उन्हें नक़ली और दूसरे दलों की बता कर न लगवाने की अफवाहों को फैलाया और कविताएं निर्णय नहीं ले सकी और मरती रही। 


कविताओं को लाखों लोग प्यार करते हैं और लाखों लोग उनसे घृणा करते हैं कविताएं सबसे प्यार करती हैं और बहुत बार धोखे का शिकार होती हैं कविताएं प्यार व घृणा दोनों को स्वीकार कर लेती हैं वे हर कण कण में समाहित हो जाती हैं और हर कण कण उनको अपनी आत्मा कहता है। लेकिन हर कण जरूरी नहीं कि उनको अपने अंदर होते हुए भी पहचान ले।

गुरुवार, 20 मई 2021

हर जगह परदे ही परदे हैं।

 हर जगह परदे हैं और यह परदे बेहद आकर्षक, और जरूरी हैं 

फिल्म भी परदे पर ही चलती है यह परदे ही फिल्मों की कहानियों में भी होते हैं वह फिल्में ज्यादा अच्छी लगती हैं जिनके परदे ज्यादा गहरे होते हैं जिनकी कहानियों में कुछ दिखाने की अपेक्षा कुछ छिपाया ज्यादा जाता है।

छिपाना ही आकर्षक है, छिपाना ही उत्साहित करता है।


यह जीवन एक परदा है।

जीवन में हर काम भी एक परदा है और हर काम परदे में आनंद देता है। आम के पेड़ पर फल आने से पहले उसके,पत्ते,भौर, खुश्बू,सब अच्छे परदे हैं,जो आम के आने को आकर्षित करते हैं, उसकी महत्ता को प्रदर्शित करते हैं, हमें उत्साहित करते हैं, आम खाने का सुख तभी मिलता है जब आम के आने से पहले उसकी भूमिका में बहुत कुछ भिन्न भिन्न परदों को धीरे धीरे उठाया जाता है।

दुनिया की पहली पुस्तकें वेदों में जो भी वर्णित है वह छह,सात हजार सालों पहले कहा गया है लेकिन आज भी लोग उसे पूरा नहीं समझ पाते हैं और सबके समझने के अलग अलग स्तर हैं अलग अलग अर्थ समझते हैं लेकिन पूर्ण कोई समझ नहीं पाया और शायद यह पूर्ण हो भी नहीं पाएगा। वेदों को पूरा न समझ पाने में ही उनकी गहराई है, उनकी विशेषता है, उनकी सार्थकता है, क्योंकि यह परदा ही हमें उनमें रूचि पैदा करता है। 

 हमारी समझ पर भी परदे ही परदे हैं हमारी समझ को ढका गया है,इस पर परदे लटका रखे हैं, हम यह परदे खोलते रहते हैं और यह परदे हटाना ही समझ है, बुद्धिमत्ता को प्रदर्शित करता है,जीवन भर हम अपनी समझ से परदे हटाते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं।

प्रेम में जब तक परदा है, तब तक आकर्षण है, आनंद है, आप जिसे पसंद करते हैं हर रोज़ उसको देखने में, मिलने में, इंतजार करने में,वो क्या सोचते होंगे, ऐसे कहना चाहिए, नहीं वैसे कहना है,यह कपड़े ठीक हैं,उसको सोच सोचकर तैयार होना, रास्ता तय करना,यह सब आनंदित करता है लेकिन य़दि दो शब्द बोलकर बात पूरी कर दी तो परदा गायब और फिर वह सारा आनंद छू मंतर, उसके बाद पुरानी बातों को याद करके ही आनंद लिया जा सकता है।


इस तरह यह परदे हमें जीवन जीने को प्रेरित करते हैं और हमें कभी जीवन से निराश नहीं होने देते, अगर यह परदे न होते तो जीवन निराशा भरा होता और बहुत जल्द अपनी सार्थकता को समाप्त कर लेता,यह परदे ही जीवन को सार्थक बनाते हैं।


जो दृश्य पहली बार देखा जाता है वह बेहद खूबसूरत व आकृषक होता है,वह दृश्य फिर हमें और आगे देखने को प्रेरित करता है,वह हमें लालायित करता है कुछ और देखने को, कुछ और करने को, कुछ और सोचने को।

हम जीवन भर परदों को खोलते रहते हैं यही जीवन है,इसी में आनंद है।

दृश्यों को ऊपरी सतह से देखना व दृश्यों के अंदर जाकर देखना,दो अलग अलग आयाम होते हैं, दृश्य को समझने के लिए उसके पार देखना जरूरी है, उसके भीतर से समझ को गुजारना होता है। किसी भी नये यंत्र को बनाने से लेकर, भिन्न सोचने, डॉक्टरी इलाज करने, आसमान में चांद या मंगल तक पहुंचने में हमें समझ को गुजारना होता है। समझ के ताले खोलने जैसा ही है।


कहने का अर्थ है कि परदों से जीवन का आनंद है, व्यापकता है, सुंदरता है।


सूबे सिंह सुजान, कुरूक्षेत्र, हरियाणा।


मंगलवार, 4 मई 2021

नज़्म- बेटे की चाह

 NAZAM----------BETE KI CHAH.......


वो लडकियों से नफ़रत तो नहीं करते


लेकिन बेटे से प्यार तो करते हैं


वो ऐसे माँ-बाप हैं, जो


अपनी शादी के लिये 


तो सुन्दर लडकी की तलाश में निकलते हैं


लेकिन अपने घर में लडकी नहीं देख सकते


बेटे की चाह में वे….


तांत्रिकों तक जा पहुंचते हैं


और अपनी बुद्दि को ठेके पर दे देते हैं


और फिर शुरू करते हैं 


दूसरों के बेटों का क़त्लेआम


और फिर भी बेटा नहीं पाते


लेकिन जब कोई दिखने में बेवकूफ


और वास्तव में सही तांत्रिक मिलता है


जो उनकी रग को पहचान कर


करता है डाक्टरी इलाज……..,…………


और उस पुरूष को पहचान कर 


उसकी स्त्री से करता है सम्बन्ध


और कर देता है उसे गर्भवती


मिलता है उनको पुत्ररत्न


वे खुश हो जाते हैं


तांत्रिक की विधा पर


न्योछवर करते हैं और भी बहुत कुछ


लेकिन वो स्त्री जानती है 


कि कैसे प्राप्त हुआ है पुत्र


और पहचानती है पुरूष की मानसिकता को


नहीं बोलती कभी भी बडा सच


कैसा उबड-खाबड और समुद्र सा है 


उसका सीना…..


कौन जाने क्या –क्या होता है


उसके सीने के पार भी…………….

रविवार, 2 मई 2021

हिन्दी भाषा के साथ भेदभाव क्यों? न्यायालय ही न्याय नहीं करेंगे तो कौन न्याय करेगा?

हिन्दी भाषा के साथ भेदभाव क्यों? न्यायालय ही न्याय नहीं करेंगे तो कौन न्याय करेगा?

। मातृ भाषा दिवस मनाने के आदेश विदेशी भाषा में क्यों? 1995 में जब मैं दसवीं कक्षा में पढ़ रहा था तो नेहरू युवा केंद्र की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेता था तो एक बार मुझे हिन्दी दिवस मनाने का पत्र आया जो कि अंग्रेजी में था मैंने उसके प्रत्युतर में लिखा कि आप हमें हिन्दी प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं और पत्र अंग्रेजी में लिखते हैं ? क्या यह उचित है उन्होंने मुझे बुलाया और आधिकारिक रोब में खूब डराया और युवा केंद्र से बहिष्कार कर दिया । यह वास्तविकता है हमारे देश के अधिकारियों की , यह अंग्रेजी शिक्षा की देन है इससे हमें पता चलता है कि कोई विचारधारा किसी संस्कृति का कितना नुकसान करती है और उसका आमूल चूल परिवर्तन कर देती है जैसे हम परिवार में बच्चों की रक्षा करते हैं हमें अपनी संस्कृति की भी ऐसे ही रक्षा करनी चाहिए । लेकिन हमारे देश के नेतृत्व करने वाले इस विचार को समझने में असमर्थ हैं यह मूल अधिकारों का हनन है जब विदेशी लोग अपनी संस्कृति,सोच का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सकते हैं तो हमें अपने मूल स्वतंत्र विचारों का प्रयोग करने में ग्लानि क्यों?और शासन व प्रशासन को आपत्ति क्यों? आप जिस जनता को कोई आदेश दे रहे हैं जिन लोगों के लिए पत्र जारी कर रहे हैं वे जिस भाषा को समझते हैं ।आप उसमें आदेश न देकर उस जनता,उन लोगों को जानबूझकर शिक्षित नहीं करना चाहते । 👉 👉सरकार व अधिकारियों से भयंकर तो न्यायालय के आदेश हैं जो आम नागरिक को जो शिक्षित नहीं है उसे उसकी भाषा में न बात कहने का हक देता है न ही कभी कोई भी पत्र,आदेश कभी उसकी भाषा में लिखता है ? अर्थात न्यायालय ही आम नागरिक के अधिकारों का हनन करता आया है । ✍🏻🙏✍🏻 हरियाणा सरकार, भारत सरकार से मेरा निवेदन है कि जो नागरिक जिस क्षेत्र, जिस भाषा को समझता है न्यायालय के सभी आदेश,सरकारी विभागों के आदेश उसकी भाषा में ही उस तक पहुंचने चाहिए । निवेदक :- सूबे सिंह सुजान शिक्षक व कवि