गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

Teachers transfer after physiologic

जो अंतर जिला स्थानांतरण हुए हैं यह होने से पहले कुछ शिक्षकों की समस्या थी और लगातार संघ पर दबाव बनाया जा रहा था लेकिन आज यह होने के बाद पता चलता है कि यह तो शिक्षा के व क्षेत्र विशेष के हक़ों पर जबर्दस्ती रूप से आधिपत्य हो गया । मैं अपने निजी विचार से नई अंतर जिला जे बी टी स्थानांतरण को उपयुक्त नहीं मानता यह शिक्षा के लिए नुकसानदायक भी रहेगा ।
लेकिन जो अन्य जिलों के शिक्षक यह सोच रहे हैं कि वे स्कूलों में कम आयेंगें  
वे गलतफहमी में हैं । अब शिक्षक समाज सरकार के सकारात्मक बदलाव को अपना रहा है और जो स्थानीय शिक्षक उनके साथ स्कूलों में हैं मेरा उनसे अनुरोध है कि वे उन्हें स्कूल एडजेस्ट,फरलो  जैसी सुविधा बिल्कुल न दें । यह सबसे ज्यादा आपके,शिक्षा,बच्चों के लिए अच्छा रहेगा । पुरानी मानसिकता को बदलना जरूरी है वरना नुकसान में रहेंगे ।

    सूबे सिंह सुजान