टहनियाँ जब निकट गई देखो
ये लतायें लिपट गई देखो
तू हवा जोर-जोर से ना चल,
बेल की बाँह कट गई देखो
तुम पवन मस्ती में बहकती हो,
बेल से छाँव हट गई देखो
जब बरसने लगी घटा छम-छम,
भीगते ही चिपट गई देखो
आबरू आपकी ऐ हिन्दुस्तान,
सैंकडों बार लुट गई देखो
मोड कर मुंह चली गई तुम तो,
मेरी तकदीर मिट गई देखो..
दिनांक- 20 जनवरी 2000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें