हौंसले जब बुलंद होते हैं
काम मुठ्ठी में बंद होते हैं
लोग डरपोक तो हजारों हैं,
साहसी लोग चंद होते हैं
आदमी सोच भी नहीं सकता,
मन में कितने द्वंद होते हैं
लोग उनको पसंद करते हैं,
जो सभी को पसंद होते हैं
जिस तरह धूप और हवा महकें,
गीत में ऐसे छंद होते हैं
सूबे सिहं सुजान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें